मुझे भर सब प्यार करने वाली
तुम ही तो हो
मेरी हर बात मानने वाली
तुम ही तो हो
मुझपर पूर्ण विश्वास रखने वाली
तुम ही तो हो
मेरी हर कोशिश में मेरा साथ देने वाली
तुम ही तो हो
मेरी हर भूल के बाद डांटकर माफ़ करदेने वाली
तुम ही तो हो
हर परस्थिति में मेरा साथ निभाने वाली
तुम ही तो हो
खुद भूके होने पर भी, पहला निवाला मुझे खिलाने वाली
तुम ही तो हो
दूर रहकर भी परे न होने वाली
तुम ही तो हो
मेरे अंतरतम से जुड़ने वाली
तुम ही तो हो
मुझपे मरने वाली
तुम ही तो हो
दुनिया से ना डरने वाली
तुम ही तो हो
सालों तक मेरा इंतज़ार करने वाली
तुम ही तो हो
मुझसे सदैव प्रेम करने वाली
तुम ही थी
तुम ही हो
तुम ही रहोगी।
5 comments:
Mast👍🎊😇
💕🧿
💕 This is called as True Love
Beautiful
this is beautiful 😊
Post a Comment