Showing posts with label romantic. Show all posts
Showing posts with label romantic. Show all posts

Saturday, April 26, 2025

Tum hi toh ho

मुझे भर सब प्यार करने वाली
तुम ही तो हो 

मेरी हर बात मानने वाली 
तुम ही तो हो

मुझपर पूर्ण विश्वास रखने वाली 
तुम ही तो हो

मेरी हर कोशिश में मेरा साथ देने वाली
तुम ही तो हो

मेरी हर भूल के बाद डांटकर माफ़ करदेने वाली 
तुम ही तो हो

हर परस्थिति में मेरा साथ निभाने वाली 
तुम ही तो हो

खुद भूके होने पर भी, पहला निवाला मुझे खिलाने वाली 
तुम ही तो हो

दूर रहकर भी परे न होने वाली 
तुम ही तो हो

मेरे अंतरतम से जुड़ने वाली 
तुम ही तो हो

मुझपे मरने वाली
तुम ही तो हो

दुनिया से ना डरने वाली
तुम ही तो हो

सालों तक मेरा इंतज़ार करने वाली
तुम ही तो हो

मुझसे सदैव प्रेम करने वाली
तुम ही थी
तुम ही हो
तुम ही रहोगी।