>>>दोस्तों मौजूदा हालातों पे कुछ टिप्पणी कर रहा हूँ, ज़रा गौर फ़र्माईयेगा, अगर पसन्द आजाये तो comments से नवाज़ियेगा और sharing से फ़ैलाईयेगा ।<<<
- इन दिनो चाहे आपका नाम बड़ा हो ना हो, पेह्चान ऊपर तक होनी चाहिये।
- स्कूल में पढ़ाई चाहे जितनी भी की हो, काँलेज के लिये लाखों रुप्यों का donation तैयार रेह्ना चाहिये।
- आपका दोस्त नया हो या पुराना, हर हाँलिडे पे उसे लम्बा चौड़ा SMS ज़रूर पहुँच जाना चाहिये।
- Girlfriend भोली हो याँ चालू, chocolate का डब्बा हर संन्डे को देना।
- पानी आपके घर आये ना आये, water-tax का बिल ज़रूर आयेगा।
- Computer, T.V., Fridge चाहे जो लेलो बिजली कटौती के आगे सब बेकार।
- हमें आँफ़िस से छुट्टी हो ना हो, कामवाली बाई को regular holiday चाहिये।
- घर बड़ा हो या छोटा माँ-बाप की ज़िम्मेदारी बोझ लगने लगती है।
- ' अतिथी देवो भवः ' भुलाकर, नया नारा है ' अनचाहे मनुष्य का प्रवेश निषेद है '।
- समाज में हो दंगे या कहीं लगजाये आग, हर कोई सुनाता है बस अपना ही राग।
- दरवाज़ा हो या music-system, पड़ोसी को सताने के लिये हर रोज़ जोर-जोर से बजायेंगे।
- चाहे हो कोई गली, मोहल्ला या अपार्टमेंट, कूडा-कर्कट तो रास्ते पर ही आयेगा।
- चला रहे हों साईकल, मोटर-बाईक या कार, लाट-साहब का एक हाथ mobile पर ही रह्ता है।
- नौकरी हो स्कूल, दफ़्तर यां फ़िर किसी फ़ैक्ट्री में, गंदी office-politics शरीफ़ इन्सान को डंस ही लेती है।
- धर्म और फ़र्ज़ का तो ठिकाना नहीं, अपना हक़्क माँगने सब पहुँच जाते हैं।
- पैसे से बहुत कुछ मिलता है सब कुछ नहीं, मगर पैसों की लालच में इन्सान कुछ भी कर सकता है।
- छोटी बात, मुश्किल बात, या गैर ज़रूरी बात सभी लोग कल करेंगे, वो 'कल' कभी न आया और न आयेगा।
- चोरी, बलात्कार, घाव और कत्ल जिनपे बीती उन्होंने जानी, बाकी सबने तो बस कहानी मानी।
- वक्त की मांग विश्व-शांति, लोगों की जान sheila aunty।
- शरीफ़ को डर, सज्जन को लाज, बच्चों को डाँट, जानवर को मार, अपाहिच को शर्म और, कमीनों को अईयाशी; हे भगवान कैसे तूने ये अनोखी जोड़ियां बनायी।
- प्रेम-सबंधं अथ्वा विवाह हो ना हो, sex-partner ज़रुर चाहिये।